Admissions - 2024

Inner Event

Bhajan Sandhya Sehore 2023

Date
18-10-2023

Department
College Level Event

Event
Celebration

सागर समूह के सागर इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सागर पब्लिक स्कूल एवं सागर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा टाउन हॉल, सीहोर में भजन संध्या का आयोजन दिनांक 18.10.2023 को किया गया। नवरात्री के उपलक्ष्य में आयोजित इस भक्ति संध्या में चेयरमैन श्री सुधीर कुमार अग्रवाल के साथ ही सागर ग्रुप के विभिन्न उपक्रमों के पदाधिकारी एवं सीहोरवासी भी उपस्थित रहे। 
विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर पालिका अध्यक्ष, सीहोर श्री प्रिंस राठौर; नगर पुरोहित पंडित श्री प्रदीप वल्लभ दुबे; एवं अतिथि के तौर पर स्टेशन प्रबंधक, भारतीय रेलवे श्री मनु चर्तुवेदी; अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद श्री सुनील शर्मा; प्रिंसिपल, सी. एम. राइज़ स्कूल, सीहोर श्री दीप सिंह राठौर; एवं जिला पंचायत सदस्य, शंकर पटेल जी भी इस कार्यक्रम में समिल्लित हुए। 
कार्यक्रम में सम्मिलित सभी ने सुरमई भजनों का आनंद लिया। भजन संध्या परमात्मा के और निकट जाने का माध्यम साबित हुई, जहां सभी ने ईश्वर के अपने सबसे प्रिय रूप का भजनों के द्वारा आवाह्न किया। गणेश वंदना से शुरू हुई श्रृंखला ने शक्ति स्वरूप माँ दुर्गा, भोलेनाथ, श्री कृष्ण, राधा, और श्री राम की स्तुति तक का सफ़र तय किया। सभी श्रोतागणों में भक्तिमय माहौल से एक नई ऊर्जा और नई उमंग का संचार हुआ और कोई भी अपनी तालियों की ताल को रोक नहीं सका। संध्या का समापन माँ दुर्गा की आरती के साथ हुआ जिसके पश्चात सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की।