Admissions - 2024

Inner Event

75th Republic Day Celebration at SISTec Ratibad

Date
26-01-2024

Department
College Level Event

Event
Celebration

सागर ग्रुप के सिस्टेक रातीबड़ कॉलेज में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विशेष प्रार्थना और ध्वजारोहण के साथ की गई। प्रिंसिपल डॉ मनीष बिल्लौरे ने विद्यार्थियों, अध्यापकों और अन्य स्टाफ मेंबर्स को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। सिस्टेक की निदेशक डॉ ज्योति देशमुख ने युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय पर्व का महत्व बताया व देश के विकास में सहयोग देने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर स्टूडेंट्स ने देश भक्ति के गीत गाए एवं नृत्य प्रस्तुत किया।